स्वच्छ भारत अभियान निबंध 150 शब्दों में- Swachata Abhiyan Par Nibandh 150 Words in Hindi: आइए आज हम पढ़ते हैं! स्वच्छता पर अभियान निबंध जो कि भारत आइए आज हम पढ़ते हैं स्वच्छ भारत अभियान निबंध 150 शब्दों में। इस निबंध के अंदर हम जानेंगे कि स्वच्छ भारत अभियान कब शुरू हुआ और इसके क्या लाभ हमें मिले और क्या यह अभियान सफल हुआ है या फिर नहीं? चलिए! जानते हैं स्वच्छ भारत अभियान निबंध के बारे में।
आप सभी विद्यार्थियों को मेरा नमस्कार🙏!
आज आपके लिए लाये हैं स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध इस Swachata Abhiyan Par Nibandh 150 Words in Hindi को पूरा अवश्य पढ़ें।
स्वच्छ भारत अभियान निबंध 150 शब्दों में- Swachata Abhiyan Par Nibandh 150 Words in Hindi
आइये पढ़तें हैं!!
स्वच्छ भारत अभियान निबंध 150 शब्दों में- Swachata Abhiyan Par Nibandh 150 Words in Hindi
भारत को स्वच्छ रखने का सपना सबसे पहले महात्मा गांधी जी के द्वारा देखा गया। उनकी इच्छा थी कि वह भारत को एक स्वच्छ और शांतिपूर्ण राष्ट्र बनाएं।
2014 में हमारे भारत देश के में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गांधी जयंती के दिन अर्थात 2 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली की ‘वाल्मीकि बस्ती’ से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की ताकि वे महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार कर सकें।
स्वच्छ भारत अभियान को 2 नामों से जाना जाता है भारत मिशन और स्वच्छता अभियान।
स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में हर तरफ स्वच्छता फैलाना है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों की स्वच्छता और ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है।
हम सभी भारतीय बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। हमें भी अपने चारों तरफ के वातावरण अपने घर और स्कूल विद्यालय बस स्टैंड रेलवे स्टेशन इत्यादि को स्वच्छ रखना चाहिए जिससे हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ बना रहे ।
आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रस्तुत किया गया ‘स्वच्छ भारत अभियान निबंध 150 शब्दों में’आपके मन को भाया होगा।
अगर आपको स्वच्छ भारत अभियान निबंध 150 शब्दों में अच्छा लगा तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि Swachata Abhiyan Par Nibandh 150 Words in Hindi आपको कैसा लगा ?
हमें आपकी टिप्पणी का इंतजार रहेगा। 😊
हम फिर मिलेंगे स्वच्छता पर निबंध के अगले आर्टिकल में जिसमें हम आपके लिए अलग-अलग शब्द सीमा के निबंध लेकर आएंगे।
It was very useful for my daughter as this topic was in her annual exam . She literally done this essay in hindi very well .
Thanking you
Mukesh Kumar
wlcm mukesh ji
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.