इस से पिछले महिने यानी अक्टूबर और नवंबर के दिनों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कुलों में त्यौहार का छुट्टी मिला था और बच्चे त्यौहारो के छुट्टी का खुब आनंद लिऐ, उसके बाद जब दुबारा स्कुलों को खोला गया तो दिंसबर में ठंड काफी ज्यादा होने लगी। और बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा केंद्र सरकार को सुचना दिया, इस मौसम विभाग के सुचना के मुताबिक इस साल पिछले साल के तुलना में काफी रिकॉर्ड तोड़ा ठंडा है, इसलिए मौसम विभाग के मुताबिक बढ़ते ठंडे को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा सभी स्कुलों कॉलेज को बंद करने का नोटिस दिया गया है, तो आइऐ जानते है इस जारी नोटिस के बारे में
School Holidays: सभी सरकारी और प्राइवेट स्कुलों को 15 दिनों के लिए बंद, सरकार का बड़ा फैसला
![School Holidays: सभी सरकारी और प्राइवेट स्कुलों को 15 दिनों के लिए बंद, सरकार का बड़ा फैसला](https://swachataparnibandh.com/wp-content/uploads/2023/12/20231207_075204.jpg)