Swachata Par Nibandh 150 Words In Hindi- स्वच्छता पर निबंध 150 शब्द का |
Swachata Par Nibandh 150 Words In Hindi- स्वच्छता पर निबंध 150 शब्द का: मानव जीवन के लिए स्वच्छता बहुत अहम भूमिका निभाती है अगर चारों तरफ का वातावरण स्वच्छ रहेगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे अन्यथा हमें भी बहुत पर प्रकार की बीमारियां जकड़ लेंगी
आप सभी विद्यार्थियों को मेरा नमस्कार🙏
आज हम पढ़ने वाले हैं ‘स्वच्छता पर निबंध 150 शब्द का’ आइये हम मिलकर Swachata Par Nibandh 150 Words In Hindi को पढ़ते हैं।
Swachata Par Nibandh 150 Words In Hindi- स्वच्छता पर निबंध 150 शब्द का
एक आदर्श जीवन शैली के लिए हमारे पास साफ सफाई से जुड़ी एक अच्छी आदत जरूर होनी चाहिए।
जो हमारी स्वच्छता एवं हमारे पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है।
हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी ने एक अभियान शुरू किया था जिसे 2 नामों से जाना जाता है।
स्वच्छ भारत या स्वच्छ भारत अभियान
यह अभियान 2014 में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया।
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत घरों, कॉलेजों, समुदायों, कार्यालयों आदि से शुरू होकर व्यापक स्तर पर पुरे भारत को स्वच्छ बनाना है।